पहली बार दिल्ली ओलंपिक 2020 एसोसिएशन द्वारा दिल्ली ओलंपिक 2021 में योग को शामिल किया गया। जिसमें पूरी दिल्ली के करीब 325 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें 12 वर्ष से छोटे आयु वर्ग में एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा की वैष्णवी कुमारी ने प्रथम व अफ़ीफ़ा अर्शद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में नीती मित्तल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में छात्राओं की कैटेगरी में प्रिंसी कुमारी ने प्रथम,अनुष्का अग्रवाल ने दूसरा व श्रेया अग्निहोत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में 17 से छोटे छात्रों के आयुवर्ग में कुशांक अरोड़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
*One more Achievement* Our 8 students Sneha Tiwari ,Anushka Aggarwal,Jyoti Lodhi ,Vridhi Swain , Akanksha Singh ,Sonal Yadav and Shreya Agnihotri Selected and Participated in *National Yoga Championship 2020* Yoga Federation of India . In Delhi Team total 19 Students of Delhi were Participated and out of 19 our 8 students are Participated
Shivani Sharma of Class X C secured 1st position in Artistic junior zonal competition and Anushka Aggarwal of class X A Secured 2nd in Rhythmic Yoga and 3rd in Individual Yoga Competition (Diretorate of Education) and Selected in Inter zonals
Interzonals Yoga Competition (Directorate of Education) held at Chatrsal Stadium on 20th November 2018 Anushka Aggarwal Secured 2nd and Eva Baukhandi Secured 3rd Position