एस. डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा के छात्रों का दिल्ली राज्य जूनियर योगासन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन
---
एस. डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा के छात्रों का दिल्ली राज्य जूनियर योगासन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली, 9 मई 2025 — एस. डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा के छात्रों ने प्रथम दिल्ली राज्य जूनियर योगासन चैंपियनशिप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। स्टेट योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दिल्ली एवं लीलावती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 मई 2025 को लीलावती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, दिल्ली में किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने कई पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट योग कौशल का परिचय दिया।
प्रमुख विजेता इस प्रकार हैं:
आयु वर्ग 6–8 वर्ष:
मिशा (1st), वान्या शर्मा (1st), ज़ायरा (2nd), तेजल पन्नू (2nd), तनिष्का (3rd), आरोही (3rd), तानिया (3rd), अवन्या गुज्जर (4th), सीरत (Top 10), गौरी (Top 10)
आयु वर्ग 8–10 वर्ष (बालिका वर्ग):
पहल (1st), कृतिका (1st), जानवी (1st), प्रिशा (2nd), दीपांशी (3rd), सोनम कुमारी (3rd), ग्रेशा (4th), प्रिया (10th)
आयु वर्ग 8–10 वर्ष (बालक वर्ग):
आदर्श (3rd), केतन (5th), नवांक (6th), रेयान (8th)
आयु वर्ग 10–12 वर्ष (टीम इवेंट):
बिदिशा, प्रियांशी, निश्का, प्रियल (सभी 3rd Team)
मन्नत गांधी, रोली, छवि (Top 10)
आयु वर्ग 12–14 वर्ष:
कनिका (4th), काव्या (5th)
आयु वर्ग 12–14 वर्ष (बालक वर्ग):
केशव कुमार (4th)
आयु वर्ग 14–18 वर्ष:
वैश्नवी कुमारी (2nd), मौलिक शर्मा (3rd), सृष्टि सिंह (4th), यिशिका मुनजल (प्रतिभागी) एकल एवं चित्राक्षी गुप्ता (2nd), भारती पाल (2nd), मुस्कान भगत (2nd), गीताशी (2nd), वैश्नवी तिवारी (2nd) टीम में पदक जीते।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय प्रशासन को आशा है कि इसी प्रकार योग गुरु हेमंत शर्मा व छात्र भविष्य में भी योग, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें।
"स्टेट योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय शास्त्री जी, महासचिव प्रोफेसर तारक नाथ प्रमाणिक जी एवं सचिव श्रीमती सोनिया जी ने प्रतियोगिता में उपस्थित रहे व बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।"
Comments
Post a Comment