Independence Day 2019

भारत 15 अगस्त 2019 में अपना 73वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
इसी अवसर पर 13 अगस्त 2019 को एस डी पब्लिक स्कूल में ये दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सभी भारत में बोली जाने वाली भाषाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा दिखाया गया।
योग के छात्र छत्राओं ने शिव आराधना कर एक्रोबेटिक योग का प्रदर्शन किया।जब डमरू बजता है तो उसमें से 14 तरह के आवाज निकलते हैं. पुराणों में इसे मंत्र माना गया. यह आवाज इस प्रकार है:- "अइउण्‌, त्रृलृक, एओड्, ऐऔच, हयवरट्, लण्‌, ञमड.णनम्‌, भ्रझभञ, घढधश्‌, जबगडदश्‌, खफछठथ, चटतव, कपय्‌, शषसर, हल्‌."
उक्त आवाजों में सृजन और विध्वंस दोनों के ही स्वर छिपे हुए हैं |
इसी विषय को लेकर योग ग्रुप ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
जो आये हुए चीफ गेस्ट ,श्री हरी मोहन शर्मा ने बहुत सराहा।
हेमन्त शर्मा योग गुरु को इस अद्भुत प्रोग्राम को तैयार करवाने के लिए मुख्य अतिथि ने बधाई दी।
वसुधैव कुटुम्बकम इस प्रोग्राम का मुख्य थीम था।
















Comments

Popular posts from this blog

National Yoga Championship 2020