Posts

कल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा दिया गया वान्या शर्मा को 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image
6 वर्ष 7 महीने की वान्या शर्मा जो कि 2 वर्ष की उम्र से योग कर रही हैँ और अपने नाम अब तक 10 विश्व रेकॉर्ड कर चुकी हैँ उन्हें 20 जुलाई 2024 को कल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा 11वां वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान किया गया। लगभग 50 से ज़्यादा योग करने वाली और मंत्र उच्चारण और रामायण पाठ करने वाली वान्या शर्मा एस डी पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में पहली कक्षा में पढ़ती हैँ। वान्या शर्मा सबसे छोटी योगिनी जिसके नाम हैं अब 11 विश्व रिकॉर्ड और स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण, श्री कैलाश सत्यार्थी, सोनू सूद,अमीशा पटेल,डॉ किरण बेदी,राकेश बेदी ने इन्हें सम्मान दिया है। वान्या शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर लोगों को योग सिखा चुकी हैं। मौजूदा समय वह मिशन योगा फॉर हेल्दी हार्ट की ब्रांड अंबेसडर हैं। अब तक इन्हें राइट च्वाॅइस अवार्ड 2022, एमजीए अवार्ड 2022, कल्कि गौरव सम्मान 2022, योग वीर सम्मान 2022, महर्षि घेरंड योग रत्न सम्मान 2022, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्मान 2022, इंटरनेशनल सोशल ऑनरेबल अवार्ड 2022, इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2022, नेशनल चाइल्ड अवार्ड 2022, राष्ट्रीय रत्न सम्मान

Inter-House Yoga Competition

Image
*इंटर हॉउस योग प्रतियोगिता* दिनांक 06/07/2024 को इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें चिनाब हाउस, गेंजिस हाउस,कावेरी हाउस और नर्मदा हाउस के 147 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहली कक्षा से पाँचवी कक्षा तक के छात्र छात्राएँ शामिल थे। प्रतियोगिता में समूह योग एवं एकल योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं *एकल वर्ग बालकों में* नर्मदा हॉउस के पुनव (2nd A)ने पहला, नर्मदा हॉउस के ही शिवाय (2nd A) ने दूसरा और चिनाब हॉउस के शिवम एवं नर्मदा हॉउस के जयांश (1st B) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  एकल प्रतियोगिता में छात्राओं में कावेरी हॉउस की देवीशी (1st B) ने पहला, दूसरे स्थान पर चिनाब हॉउस की समृद्धि (2nd A) व गेंजेस हॉउस की कृतिका (1st B) रहीं और नर्मदा हॉउस की निहारिका (1st B) और गेंजेस हॉउस की रिद्धिमा (2nd A) ने तीसरा स्थान हासिल किया। *छात्राओं की समूह प्रतियोगिता में* चिनाब हाउस से सात्विकी(1st A), कृतिका(2nd B)और नव्या(1st B)ने प्रथम स्थन हासिल किया।वान्या शर्मा(1st B), तेजल

International Yoga Day

Image
Our 100 students received Certificates from *Ministry of Ayush* Government of India

International yoga day

Image

10th International Yoga Day

Image
इस वर्ष हम योग दिवस का 10वां संस्करण मना रहे हैँ , जिसका विषय "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" है। यह विषय महिलाओं के समग्र कल्याण में योग की भूमिका पर जोर देता है और महिलाओं के जीवन पर योग के परिवर्तनकारी प्रभाव को बढ़ावा देता है, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक माध्यमों से उनके सशक्तिकरण पर जोर देता है। एस डी पब्लिक स्कूल पीतम पुरा ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस बच्चों और स्कूल स्टाफ के साथ यह दिन मनाया, जिसमें छात्रों के माता-पिता भी शामिल थे.. और मुख्य अतिथि सुश्री ममता नागपाल मैडम,  सम्मानित अतिथि सुश्री सरिता रानी मैडम (प्रमुख, गीता परिवार दिल्ली),  श्री जयदेव वीर (विभाग संयोजक, केशवपुरम विभाग संस्कृत भारती)। हमने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की, जिसके साथ आर्टिस्टिक योग और योग रैप और योग कविता भी शामिल थी, फिर हमने योग परिचय और एक गीत के साथ शुरुआत की, जिसे हमारे स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किया, फिर हमने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया और सबको करवाया । प्रोटोकॉल समाप्त होने के बाद हमने अन्य प्रस्तुतियों के साथ शुरुआत की जिसने कार्यक्रम को और भी अधिक मनोरंजक बन

10th International Yoga Day

Image
As this year we are celebrating 10th edition of yoga day the theme is "Yoga for Women Empowerment.” This theme emphasizes yoga's role in women's overall well-being and promotes the transformative impact of yoga on the lives of women, emphasizing their empowerment through physical, mental, emotional, and social means..  In our school we celebrated this day with 200 children and school staff which was also accompanied by parents of the students.. And the Chief Guest Ms Mamta Nagpal madam,  Guest of honour Ms Sarita Rani madam (Pramukh,Geeta Pariwar Delhi),  Mr Jaidev veer (vibhag Sanyojak ,KeshavPuram Vibhag Sanskrit Bharti) We started the program with lamp lighting which was further accompanied by a poem on yoga  and yog nritya then we further started with yoga introduction and a song which was performed by the students of our school then we presented yoga protocol which was held same in the whole world and then after the protocol was over  we started with the other things