*एस डी पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप ट्रोफी* 34वीं दिल्ली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (योगा एसोसिएशन दिल्ली, योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया)का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर 2018 को संत हरीदास कॉलेज ऑफ हायर एडुकेशन,नजफगढ़ में करवाया गया। जिसमे दिल्ली के लगभग 40 विद्यालयों व 10 कॉलेजों के 700 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। एस डी पब्लिक स्कूल, पीतम पुरा की छात्राओं ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत कर सभी का दिल जीता। 8 से 11 वर्ष छात्राओं के वर्ग में एकल प्रतियोगिता में वैष्णवी ने दूसरा, आकांशा ने तीसरा,यशवी एवम देवांशी स्वामी ने चौथा स्थान प्राप्त किया, 11 से 14 वर्ष छात्राओं के वर्ग में एकल प्रतियोगिता में अनुष्का अग्रवाल ने पहला,ज्योति लोधी व श्रेया ने दूसरा,लविशा अरोड़ा व ईवा ने तीसरा, अमूल्या जिंदल ने चौथा एवं समायरा यादव ने छठा स्थान प्राप्त किया, 14 से 17 वर्ष छात्राओं के वर्ग में एकल प्रतियोगिता में देवांशी महाजन पहले, स्नेहा तिवारी दूसरे व शिवानी शर्मा छठे स्थान पर रहीं। 17 से 21 वर्ग में नेहा वर्मा छठे स्थान पर रहीं। वहीं 8 से 11 वर्ष छात्रों के वर्ग में एकल प्रतियोगिता मे...