पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 का आयोजन एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं,प्रिंसिपल श्रीमती अनिता शर्मा, सभी स्टॉफ मेंबर्स एवं बच्चों के पेरेंट्स ने योग किया। योग आसनों,प्राणायाम एवम ध्यान का अभ्यास सभी को करवाया गया। बच्चों ने इसके अलावा रिदमिक, आर्टिस्टिक,युगल योग के अलावा एरोबिक्स के साथ योग के मूव्स दिखाए। इस अवसर पर श्री हेमंत शर्मा योग टीचर का कहना था कि योग वह प्रकश है जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता। जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी। योग एक प्रकार की ऐसी ऊर्जा है जिसको अपनाने से आप पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रहते है| योग करने से हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है|योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है|योग की मदद से हम सभी बीमारियों से बचे रहते है| योग हमारे शरीर को तंदरुस्त और स्वस्थ रखने में मदद करता है| योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है| यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को विकसित करने के महत्व पर जोर देने का एक बड़ा प्रयास है। फतहपुर सीकरी के एम पी श्री रा...