36वें दिल्ली स्टेट ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 31 दिसंबर 2020 को करवाया गया। योग एसोसिएशन दिल्ली (योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा ये प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पूरी दिल्ली के करीब 25 विद्यालयों,कॉलिजों के विद्यार्थियों व 65 वर्ष तक के लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 8 से 10,10 से 12 ,12 से 14,14 से 16,16 से 18,18 से 21 ,21 से 25,25 से 30,30 से 35,35 से 45 व 45 से ऊपर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में योग आसन,आर्टिस्टिक योग,आर्टिस्टिक पेअर, रिदमिक पेअर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। एस डी पब्लिक स्कूल के 12 बच्चों का चयन 45वें नेशनल योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हुआ जो 15 जनवरी से 31 जनवरी 2021 को ऑनलाइन माध्यम से ही करवाया जाएगा। केशव कुमार,भावेश ,वैष्णवी कुमारी,अफ़ीफ़ा अर्शद,मुस्कान भगत,वैष्णवी तिवारी,अमूल्या जिंदल,यीशिका मुंजाल, ज्योति लोधी,अनुष्का अग्रवाल,देवांशी महाजन व प्रिंसी कुमारी ने अपने अपने वर्ग में उच्चतम स्थान हासिल कर ये मुकाम हासिल किया। एकल प्रतियोगिता में सोनल यादव,राधा,मनन,श्रेया अग्निहोत्र...