एक्शन समिति ऑफ़ यूनाइडेड स्कूल्स द्वारा सावित्रीबाई फुले सम्मान 2021 का आयोजन प्रूडेंस स्कूल,अशोक विहार ,दिल्ली में 4 सिंतबर 2021 को किया गया।जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश सिन्हा (मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट) व गेस्ट ऑफ ऑनर श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी (क्षेत्रीय अधिकारी सी बी एस सी,वेस्ट) व श्री मनीष अग्रवाल (हेड ,सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस [वेस्ट] सी बी एस सी) रहे।