मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर
मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72वे जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत केंद्रीय गृहराज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी के संरक्षण मे 72 लाख लोगों को योगाभ्यास के माध्यम से जोड़कर उनको हृदय रोगों से बचाने के लिए #मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर के रूप में एस डी पब्लिक स्कूल ,पीतमपुरा की 4 साल की योग शिक्षिका 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर वान्या शर्मा के योग के प्रति समर्पण एवं योगदान को देखते हुए इस विशेष कार्यक्रम का *ब्रांड एंबेसडर* मनोनीत किया गया है।