Posts

Showing posts from September, 2022

मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर

Image
मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72वे   जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत केंद्रीय गृहराज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी के संरक्षण मे 72 लाख लोगों को योगाभ्यास के माध्यम से जोड़कर उनको हृदय रोगों से बचाने के लिए  #मिशन_योगा_फॉर_हेल्दी_हार्ट की ब्रांड एंबेसडर के रूप में  एस डी पब्लिक स्कूल ,पीतमपुरा की  4 साल की योग शिक्षिका 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर वान्या शर्मा  के  योग के प्रति  समर्पण एवं योगदान को देखते हुए इस विशेष कार्यक्रम का   *ब्रांड एंबेसडर* मनोनीत किया गया है।

Yoga Session for Teachers

Image
Yoga takes you into the present moment. The only place where life exists.“  A session organized for our SDPS teachers in school at yoga hall. Yoga is not a work-out it is a work-in, and this is the point of spiritual practice to make us teachable to open up our hearts and focus our awareness so that we can know what we already know and be who we already are.”

District Yoga Competition 2022

Image
7 सितम्बर 2022 से 11 सितम्बर 2022 तक दूसरी योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता इंद्रप्रस्था योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली) मान्यता प्राप्त नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन,मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयरस एवं स्पोर्ट्स  द्वारा दिल्ली के सभी जिलों के लिए कराई गयी। जिसमें जोन 1 में एस डी पब्लिक स्कूल,पीतमपुरा ,दिल्ली में प्रतियोगिता करवाई गयीं। नार्थ वेस्ट दिल्ली के लिए वैष्णवी कुमारी ,अफीफा अरशद,प्रिन्सी कुमारी,मुस्कान भगत,जानवी सैनी,केशव कुमार,हार्दिक,अमूल्या जिंदल,नीति मित्तल,यीशिका मुंजाल,देवांशी ,गीताक्षी राजवांश, प्रीति,रचिता,वैष्णवी तिवारी,सृष्टि सिंह,राधा चौधरी ने विभिन्न प्रकार की योगासन प्रतियोगोताओं में मैडल जीता और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना नाम दर्ज करवाया। इंद्रप्रस्था योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रचित कौशिक जी कार्यक्रम के मुख्य अथिति रहे।इंद्रप्रस्था योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डा नवीन कांडपाल,कोषाध्यक्ष श्री राम चालवा जी,सह सचिव श्रीमती नीवा सिंह,सह सचिव श्री हेमंत शर्मा और सह श्री श्री मुकेश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। रचित अशोक धवन और श्री...

Zonal Yoga Competition 2022

Image
Yoga Zonal Competition 👉 *Sub Ju Boys* Team Secured 3rd Position  👉Keshav Kumar Secured 3rd position in Rhythmic Yoga also 5th Position in Individual Yogasana   👉*Sub Ju Girls Team* Secured 1st Position  👉Afifa Arshad secured 1st,Janvi Saini Secured 3rd and Vaishnavi kumari Secured 5th position in Individual Yogasana  👉Vaishnavi kumari secured 1st position in Artistic Yoga 👉Janvi Saini Secured 2nd Position in Rhythmic Yoga Yoga Zonal Competition *junior Boys*  👉Nitesh  *Secured 3rd* position in Rhythmic Yoga  👉 *Junior Girls Team* Secured 1st Position  👉Muskan Bhagat 2nd ,Amulya  Secured 3rd and Shrishti Singh  Secured 5th position in Individual Yogasana  👉 *Amulya Jindal* Secured 2nd position in Artistic Yoga 👉Muskan Bhagat Secured 1st Position in Rhythmic Yoga Yoga Zonal Competition *Senior Boys*  👉Arpit Bansal  *Secured 3rd* position in Individual and 2nd in Rhythmic Yoga  Bhavik Jatana Secured 1st...