District Yoga Competition 2022
7 सितम्बर 2022 से 11 सितम्बर 2022 तक दूसरी योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता इंद्रप्रस्था योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली) मान्यता प्राप्त नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन,मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयरस एवं स्पोर्ट्स द्वारा दिल्ली के सभी जिलों के लिए कराई गयी। जिसमें जोन 1 में एस डी पब्लिक स्कूल,पीतमपुरा ,दिल्ली में प्रतियोगिता करवाई गयीं।
नार्थ वेस्ट दिल्ली के लिए वैष्णवी कुमारी ,अफीफा अरशद,प्रिन्सी कुमारी,मुस्कान भगत,जानवी सैनी,केशव कुमार,हार्दिक,अमूल्या जिंदल,नीति मित्तल,यीशिका मुंजाल,देवांशी ,गीताक्षी राजवांश, प्रीति,रचिता,वैष्णवी तिवारी,सृष्टि सिंह,राधा चौधरी ने विभिन्न प्रकार की योगासन प्रतियोगोताओं में मैडल जीता और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना नाम दर्ज करवाया।
इंद्रप्रस्था योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रचित कौशिक जी कार्यक्रम के मुख्य अथिति रहे।इंद्रप्रस्था योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डा नवीन कांडपाल,कोषाध्यक्ष श्री राम चालवा जी,सह सचिव श्रीमती नीवा सिंह,सह सचिव श्री हेमंत शर्मा और सह श्री श्री मुकेश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रचित अशोक धवन और श्रीमती सुनीता शर्मा जी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता कराई गयी।
Comments
Post a Comment