अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
आज नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी देशों में वसुधैव कुटुंबकम विषय पर मनाया गया।वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है। इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है । ऐसे में आज २१ जून २०२३ को सनातन धर्म विद्यालय पीतमपुरा, दिल्ली में भी नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ( राष्ट्रीय संयोजिका राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२०) एवं आमंत्रित अतिथितों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास,गीता परिवार और इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ने एक साथ मिलकर किया। योग दिवस में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों समेत लगभग २०० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । दीप प्रज्वलन के बाद योग प्रोटोकॉल का अभ्यास जिसमें सूक्ष्म व्यायाम,योग आसन,प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास शामिल था विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस अभ्यास को सभी को करवाया गया और उसके उपरांत सभी को नित्य योग करने की प्रतिज्ञा भी करवाई गयी। योग...