Award
डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन (GNCT DELHI) ज़ोन 11 का स्पोर्ट्स एंड कल्चरल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 1 फरवरी 2017 को गोवर्नमेंट स्कूल ,फ यू ब्लॉक ,पीतम पूरा में किया गया।
पुरस्कार वितरण समाहरोह में श्रीमती शशी बाला (डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन) , श्रीमती पुष्पा रत्नम (S.P.E. Zone 11) मौजूद थे।
श्री हेमंत शर्मा (योग शिक्षक) को शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ज़ोन में अच्छे प्रदर्शन के लिए योगा टीम की उप कप्तान स्नेहा तिवारी को उनकी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment