Yoga Champ
Won Over all Championship Trophy
#Yogaartistgroup
तीसरी योगा चैम्प स्केवेंज का आयोजन एस डी पब्लिक स्कूल, पीतम पुरा में 13 जुलाई से 15 जुलाई 2017 तक किया गया।
जिसमें 15 विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस कम्पटीशन में एकल प्रतियोगिता में एस डी पब्लिक स्कूल के योगा आर्टिस्ट ग्रुप ने 69 मैडल हासिल किये।
वहीं 6 से 10 वर्ष की ग्रुप योगा कम्पटीशन में प्रथम व तीसरा 10 से 14 वर्ष में प्रथम व द्वितीय एवम 14 से 18 वर्ष में द्वितीय स्थान हासिल किया।
एस डी पब्लिक स्कूल, पीतम पुरा ने ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।
इसके साथ ही योगा आर्टिस्ट ग्रुप के दिव्यांग बच्चों (अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ,रघुबीर नगर) ने दिव्यांग बच्चों के कम्पटीशन में प्रथम स्थान हासिल करके ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।
Comments
Post a Comment