Satiya Award 2018
सोशल एक्टिविस्ट एंड टैलेंटेड इंडियन अवार्ड (SATIA AWARD) का आयोजन 1 अप्रैल 2018 को रशियन सेंटर ऑफ साइंस एंड कल्चर,नई दिल्ली में किया गया।
जहां देश भर से आये सोशल एक्टिविस्ट और उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया।
योगा आर्टिस्ट ग्रुप के योग गुरु श्री हेमंत शर्मा को उनके योग के क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्य के लिए संम्मानित किया गया।
वहीं उनकी टीम के दिव्यांग बच्चों ने जो कि भारत की पहली टीम है जो एक्रो योग करती है ने अपनी कला का प्रदर्शन किया व उनको उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संम्मानित किया गया।
https://www.instagram.com/yogaartists/
Comments
Post a Comment