नेशनल लेवल सेमीनार

नेशनल लेवल सेमीनार 2019 का आयोजन अपोलो हॉस्पिटल, जसोला में 16 मई 2019 को किया गया।
इस सेमिनार में पूरे देश से आये जानेमाने योग गुरुओं एवं प्राकृतिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।

*एस डी पब्लिक स्कूल* पीतमपुरा, दिल्ली के *योग* की छात्राओं ने रदमिक योग के माध्यम से ये जानकारी दी कि आजकल के बच्चों को मोटापा,स्ट्रेस,टेंशन जैसी अनेक बीमारियों ने छोटी सी उम्र में घेर रखा है और योग ही एक मात्र ऐसा व्ययाम है जिससे इन सब बीमारियों से बचा जा सकता है।
एस डी पब्लिक स्कूल की 40 छात्राओं का चयन इस सेमिनार में किया गया।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य योग से किस प्रकार रोगों का निवारण होता है व योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है के बारे में जानकारी दी गयी।

विद्यालय के योग शिक्षक हेमंत शर्मा व सभी बच्चों को उनके योग के क्षेत्र में किये गए अद्धभुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अपोलो अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ श्री विवेक गुप्ता जी ने सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition