CBSE ZONE WINNERS 2019

सी बी एस सी योग के सेंट्रल ज़ोन का आयोजन 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार में किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के 72 विद्यालयों के योग छात्र छात्राओं ने  हिस्सा लिया।
 एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा विद्यालय की छात्राओं देवांशी महाजन,स्नेहा तिवारी,अनुष्का अग्रवाल, ईवा बौखण्डी एवं श्रेया अग्निहोत्री की योग टीम को दिल्ली  में पहले स्थान पर चुना गया।
अनुष्का अग्रवाल ने एकल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।टीम कोच हेमन्त शर्मा व टीम मैनेजर ज्योती मेहता को सराहा गया।
7 से 9 नवंबर को महाराष्ट्रा में होने वाले सी बी एस सी नेशनल में बच्चों का चयन हुआ।




Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition