Zonal Yoga Competition 2021
ज़ोनल लेवल योग प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपूरा में 18 दिसम्बर 2021 को किया गया।
जिसमें ज़ोन 11 के सभी सरकारी व पब्लिक विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
श्रीमती कामिनी रावत (SPE) ज़ोन 11, श्रीमती राजेश (सेकेट्री), श्री वाई डी शर्मा (सेकेट्री) मुख्यातिथि रहे।
इस प्रतियोगिता में एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपूरा की छात्राओं ने एक बार फिर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
सीनियर वर्ग में अनुष्का अग्रवाल ने रिदमिक प्रतियोगिता में *प्रथम* स्थान,एकल योग प्रतियोगिया में *प्रथम स्थान* व प्रिंसी कुमारी ने आर्टिस्टिक वर्ग में *प्रथम स्थान* और एकल वर्ग में *दूसरा स्थान* हासिल किया।ज्योती लोधी ने एकल वर्ग में *चौथा स्थान* हासिल किया।
वहीं जूनियर वर्ग में अमूल्या जिंदल ने आर्टिस्टिक वर्ग में *प्रथम*,मुस्कान भगत ने रिदमिक में *प्रथम स्थान* हासिल किया।
वहीं एकल योग प्रतियोगिया में जुनियर वर्ग में मुस्कान भगत ने *प्रथम* अमूल्या जिंदल ने *दूसरा स्थान* व नीती मित्तल ने *तीसरा स्थान* हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
सब जुनियर वर्ग में अफ़ीफ़ा अर्शद ने रिदमिक में *प्रथम* व वैष्णवी कुमारी ने आर्टिस्टिक में *प्रथम स्थान* हासिल किया।
एकल वर्ग में वैष्णवी कुमारी ने *प्रथम* व अफ़ीफ़ा अर्शद ने *दूसरा* स्थान हासिल किया।
टीम प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में श्रेया अग्निहोत्री(कप्तान),अमूल्या जिंदल(उप कप्तान), सोनल यादव, रिया कौशिक,आरुषी तिवारी, नीती मित्तल, गिताक्षी राजवंश, मुस्कान भगत, यिशिका मुंजाल,भारती पाल,वैष्णवी तिवारी,जानवी सैनी, आकांक्षा सिंह, देवांशी, वृद्धि सवाईं, याशिका शर्मा,राधा चौधरी, सृष्टि सिंह ,सेजल वशिष्ठ,एवं आयेशा खान ने *प्रथम* स्थान हासिल किया।
सभी छात्राओं ने इंटर ज़ोनल प्रतियोगिता में जगह बनाई।
Comments
Post a Comment