Inter Zonal Yoga Competition
18 और 19 फरवरी 2022 को होने वाले दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का आयोजन छत्रसाल स्टेडिम ,दिल्ली में किया गया।
जिसमे दिल्ली के सभी ज़ोन के उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में रिदमिक योग और आर्टिस्टिक योग की प्रतियोगिताएं करवाई गयीं।
इनमें एस डी पब्लिक स्कूल,पीतमपुरा ,दिल्ली की अफ़ीफ़ा अर्शद रिदमिक योग व वैष्णवी कुमारी आर्टिस्टिक योग में सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं।
वहीं जूनियर वर्ग में मुस्कान भगत ने रिदमिक योग में दूसरा स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग में रिदमिक योग में अनुष्का अग्रवाल प्रथम और प्रिंसी कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने योग गुरु श्री हेमन्त शर्मा व सभी छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
Comments
Post a Comment