CBSE NATIONAL WINNERS 2022-2023
एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा की योग की छात्राओं ने जीती सी बी एस सी नैशनल लेवल योग प्रतियोगिता
सी बी एस सी नैशनल लेवल योग प्रतियोगिता का आयोजन माउंट आबु स्कूल रोहिणी ,दिल्ली में 9 से 11 जनवरी 2023 को किया गया जिसमें भारतवर्ष से 118 विद्यालयों के 458 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिया में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग में वैष्णवी कुमारी,अफीफा अरशद, भारती सिंह,जानवी सैनी और वैष्णवी तिवारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिसमें उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनायी साथ ही 19 वर्ष से कम आयुवर्ग में प्रिंसी कुमारी ,श्रेया अग्निहोत्री,अमूल्या जिंदल,राधा चौधरी और नीती ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रशस्ती पत्र और ब्रांज मैडल द्वारा छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही
टीम कोच हेमंत शर्मा,अनुष्का अग्रवाल ,टीम मैनेजर ज्योती मेहता को भी सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment