Zonal Yoga Competition

ज़ोनल योग प्रतियोगिता २०२३ का आयोजन 1 सितंबर से 4 सितंबर २०२३ को गोरमेन्ट को एड स्कूल, रामपुरा में किया गया जिसमें जोन 11 के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में ग्रुप योग, आर्टिस्टिक योग, रिदमिक योग एवं योगासन एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें एस डी पब्लिक स्कूल पितमपुरा के जूनियर बालिकाओं के ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमें टीम कप्तान अमूल्या जिंदल, उप कप्तान वृद्धि, सोनल यादव,नीती,आरुषी, रिया कौशिक, यीशिका मुंजाल,दृष्टि,यशवी बंसल,राधा चौधरी, सृष्टि सिंह,भारती पाल, अफीफा अरशद,गीताक्षी राजवंश,प्रीती, डिम्पल यादव,प्रतिष्ठा,सफ़िया, वैष्णवी तिवारी और दीपिका लोधी शामिल थे।
वहीं सब जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में जानवी सैनी ने आसान प्रतियोगिता में तीसरा व रिदमिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। वैष्णवी कुमारी ने आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में तीसरा और बालक वर्ग में केशव कुमार आर्टिस्टिक व आसन प्रतियोगिता में चतुर्थ रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में अमूल्या जिंदल ने आर्टिस्टिक में पहला और आसान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर गौरव बढ़ाया।
अफीफा अरशद ने रिदमिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।
सीनियर योग प्रतियोगिता में प्रिन्सी कुमारी ने आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में प्रथम और एकल में दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं रिदमिक योग में श्रेया ने द्वितीय और एकल में चतुर्थ स्थान हासिल किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने योग गुरु हेमंत शर्मा और बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition