पहली पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

प्रथम पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन पैरा योगासन स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा एस.डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस भव्य प्रतियोगिता का संचालन योगासन भारत फेडरेशन, जोकि युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है, के संरक्षण में हुआ। इस अवसर पर स्वामी रामदेव जी, योगासन भारत के अध्यक्ष श्री उदित सेठ, सचिव डॉ. जयदीप आर्य, पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के डायरेक्टर डॉ. नवदीप जोशी, टेक्निकल जॉइंट डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह, कनवीनर डॉ. नवीन शास्त्री, कम्पटीशन डायरेक्टर श्रीमती नीवा सिंह और श्री हेमंत शर्मा तथा मैनेजर श्री तस्वीर सिंह जैसे प्रख्यात व्यक्तित्वों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बना दिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या और गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती अनीता शर्मा जी के सानिध्य में हुआ। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें चार वर्ग शामिल किए गए - दृष्टिबाधित, डेफ एंड डंब, ऑर्थोपेडिक अ और ऑर्थोपेडिक ब। इस अनूठी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से लगभग 80 छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जो कि उत्साह और आत्मविश्वास का अद्भुत उदाहरण था।

प्रतियोगिता में पीतमपुरा के एस.डी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया। सक्षम ने पहला स्थान हासिल कर सभी का ध्यान खींचा, जबकि भव्य और शिवम ने भी अपने वर्गों में जीत दर्ज कर विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्राओं में जपजी कौर और सानिया ने पदक जीतकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। इसके साथ ही, योग आर्टिस्ट ग्रुप के संयम, हरिओम और सूरज ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया, वहीं अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ के प्रतिभागियों ने भी प्रशंसा और सराहना बटोरी। बच्चों की इस सफलता पर योग गुरु हेमंत शर्मा ने गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को आशीर्वाद दिया।

अब ये युवा और ऊर्जावान प्रतिभाएँ 1 से 3 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपने योग कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इसे लेकर सभी प्रतिभागियों, उनके प्रशिक्षकों और अभिभावकों में अत्यधिक उत्साह और जोश है।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition