Championship

संत हरिदास कॉलेज,नजफ़गढ़,दिल्ली में 32वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता (योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया) का आयोजन 27 से 29 सितम्बर 2016 को किया गया। जिसमें 50 विद्यालयों एवं कॉलेज के लगभग 600 बच्चों ने हिस्सा लिया।

ऐस डी पब्लिक स्कूल,पीतम पुरा, दिल्ली की छात्राओं ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी।

इसमें ऐस डी पब्लिक स्कूल,पीतम पुरा, दिल्ली के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी।8 से 11 वर्ष के आयु वर्ग में पावनी, शेर्या, ईवा ने लड़कियों की प्रतियोगिता में द्वितीय एवं पांचवां स्थान हासिल किया व् लड़कों में मोक्ष,शेखर ने द्वितीय व् चन्दन ने छठा  स्थान हासिल किया।
11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में लड़कियों की प्रतियोगिता में शिवानी शर्मा,देवांशी महाजन द्वितीय ,साक्षी राज ने चतुर्थ,अनुष्का ने चतुर्थ,सिमरन एवं ज्योती लोधी ने छठा स्थान हासिल किया वहीँ  लड़कों की प्रतियोगिता में जतिन,रौनक ने द्वितीय व् पांचवा स्थान हासिल किया।
14 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में लड़कियों में रैनी वार्ष्णेय ने प्रथम,लक्ष्मी ने चतुर्थ,कोमल एवं पायल ने पांचवां और मुस्कान ने छठा स्थान हासिल किया व् लड़कों के वर्ग में प्रितांश वार्ष्णेय प्रथम एवं ऋषभ ने छठा स्थान हासिल किया।

श्री जय भगवान (सेकेट्री) दिल्ली एसोसिएशन,श्री एस पी शौकीन,श्री विजय मल एवं श्री ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
एस डी पब्लिक स्कूल के योगा शिक्षक श्री हेमंत शर्मा को उनके विद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition