International Yoga Championship 2020

2 वर्ष वर्ग बालिकाओं में आसन प्रतियोगिता में  वान्या शर्मा प्रथम रहीं ।

5 वर्ष तक कि बालिकाओं में आसन प्रतियोगिता में आकृती वार्ष्णेय द्वितीय, कनिका व ईशप्रीत ने तीसरा एवम रोली व छवी ने चौथा स्थान लिया।

6 से 10 वर्ष की बालिकाओं में आसन प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी ने पहला व आरुषी ने पांचवां स्थान हासिल किया

5 वर्ष तक कि बालिकाओं में आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में रोली ने पहला,अनिशा ने दूसरा ,द्रीसाना ने तीसरा व ख्याती ने चौथा स्थान लिया।

5 वर्ष वर्ग बालकों में आसन प्रतियोगिता यशोधन प्रथम,रुद्रान्श द्वितीय,चिराग ने पांचवां स्थान व हासिल किया।

 6 से 10 वर्ष बालकों में आसन प्रतियोगिता में केशव कुमार ने पहला,भावेश यादव ने तीसरा,आरुष मोर्या व श्रेय ने चौथा, मुकुंद व हार्दिक ने पांचवां ,मंतव्य, ख़ुश, भावमन्यू ने छठा स्थान हासिल किया।

6 से 10 वर्ष बालकों में आर्टिस्टिक योग में सार्थक गुप्ता व शाश्वत ने पांचवां औऱ ऋषभ पांडेय ने छठा स्थान हासिल किया।

6 से 10 वर्ष बालिकाओं ने आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी व नीती मित्तल ने दूसरा,यिशिका ने तीसरा ,आकांक्षा व आरुषी ने पांचवां और यशवी बंसल ने छठा स्थान लिया।

11 से 15 वर्ष में आसन प्रतियोगिता में ईवा व प्रिंसी कुमारी ने दूसरा व ज्योती लोधी व अमूल्या जिंदल ने तीसरा स्थान हासिल किया। नीती मित्तल चौथे व रिया कौशिक पांचवें स्थान पर रहीं।
देवांशी ने छठा स्थान हासिल किया।

11 से 15 वर्ष में आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में अनुष्का अग्रवाल व प्रिंसी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

16 से 20 आयुवर्ग में अनुष्का बंसल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यदि बात करें दिव्यांगजन कि तो उसमें यश कुमार व भरत दूसरे,माखन तीसरे ,जुनैद चौथे ,सूरज कुमार पांचवें व सूरज शर्मा ने छठा स्थान लिया।















Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition