India Book of Records 2021

 अफ़ीफ़ा अरशद  जो कि एस डी पब्लिक स्कूल ,पीतमपुरा ,दिल्ली की छठी कक्षा की छात्रा हैं उन्होंने कंदपीड आसन में 20 मिनट व 4 सेकंड रुकने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है।

अफ़ीफ़ा के योग गुरु हेमन्त शर्मा का कहना है कि वह तीसरी कक्षा में थीं तब से योग शुरू किया व मेहनत व परिश्रम के कारण उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग का परचम लहराया है।

साथ ही 2018 से अब तक लगातार दिल्ली स्टेट प्रतियोगिया में भी उच्च स्थान प्राप्त करके अपने गुरु व विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

उनका कहना है कि मेरे लिए, योग सिर्फ एक कसरत नहीं है – यह अपने आप पर काम करने के बारे में है।


इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट व मेडल विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा प्रदान किया गया ,उन्होंने इस बड़ी कामयाबी के लिए छात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।





Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition