India Book of Records

 छात्राओं ने किया योग के क्षेत्र में नाम रौशन।


वैष्णवी कुमारी ,मुस्कान भगत एवं  यिशिका मुंजाल ने किया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज।


वैष्णवी कुमारी जो की कक्षा सातवी की छात्रा है और एस डी पब्लिक स्कूल , पीतमपुरा में पड़तीं हैं। उन्होंने भुनमन आसान में 22 मिनट 30 सेकंड रुककर  कर अपना नाम  इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पन्नों में दर्ज करवाया है। 


वैष्णवी के योग गुरु हेमंत शर्मा का कहना है कि वह 2018 से योग से कर रही है व मेहनत और परिश्रम के कारण उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग का परचम लहराया है । 2018 में योग चैंपियनशिप ट्राफी में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही 2018 – 2020 में उन्होंने दिल्ली स्टेट , नेशनल , जोन, इंटरजोन में विजय हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया है। 2020 में आयोजित हुए नेशनल ओलंपिक जिसमें 200 देशों ने भाग लिया और वैष्णवी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर भारत व अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 

मुस्कान भगत जो की कक्षा छठी  की छात्रा है और एस डी पब्लिक स्कूल , पीतमपुरा में पड़तीं हैं। उन्होंने कम से कम समय में डांस के साथ 31 योग के आसान कर अपना नाम  इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पन्नों में दर्ज करवाया है। 

मुस्कान के योग का कहना है कि वह 2019 से योग से कर रही है व मेहनत और परिश्रम के कारण उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग का परचम लहराया है । 2020 में आयोजित दिल्ली स्टेट में उन्होंने एकल योग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, रिदमिक पेयर में पहला स्थान प्राप्त किया और 2019 में एमटीएनएल परफेक्ट हैल्थ मेला में पहला स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 

बात करें यिशिका की तो यिशिका मुंजाल जो कि कक्षा सातवी कि छात्रा है और एस डी पब्लिक स्कूल पीतम पुरा में पढ़ती है उन्होंने एका पाद सिकंद आसन में सात मिनट रुककर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पन्नो में दर्ज करवाया है

यिशिका के योग गुरु का कहना हैं कि वह 2016 से योग कर रही है वह मेहनती है और परिश्रम के कारण यिशिका ने जोन और इंटर जोन में खेला है और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।



Comments

Popular posts from this blog

National Yoga Championship 2020