Olympic winners

योगा ओलम्पिक कमेटी द्वारा पहला नैशनल प्रतियोगिया का आयोजन किया गया जो पूरे विश्व में 1 साथ किया गया और अलग अलग राष्ट्र से राष्ट्रीय स्तर पर टॉप तीन का चयन किया गया।
यह प्रतियोगिया 210 राष्ट्रों में 1 साथ आयोजित की गई जिसमें लगभग 5400 योग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इसमें 8 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें योगासन,योग डांस,योग रिदमिक,योग फ्लो,योग आर्टिस्टिक,योग एक्रोबेटिक, योग कोरियोग्राफी और योग एथलेटिक प्रतियोगिया शामिल थीं।
एस डी पब्लिक स्कूल ,पीतमपुरा की छात्राओं ने कुल 28 मैडल जीते जिनमें मुस्कान भगत ,अफ़ीफ़ा अर्शद,वैष्णवी कुमारी,अनुष्का अग्रवाल,प्रिंसी कुमारी,श्रेया अग्निहोत्री,नीती, यिशिका मुंजाल,भव्या सिंघल,सोनल यादव,वैष्णवी तिवारी,विभूती कौशिक,राधा चौधरी,ज्योती लोधी और आकांक्षा सिंघ ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया।
इसके अलावा योग आर्टिस्ट ग्रुप की रैनी वार्ष्णेय,महाराजा अग्रसेन  कॉलेज के प्रितांश वार्ष्णेय व खुशिन गुप्ता ने भी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व योग गुरु हेमन्त शर्मा को उनके इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition