एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के विद्यार्थियों ने एम टी एन एल परफेक्ट हेल्थ मेला 2023 में योग में परचम लहराया।

एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के विद्यार्थियों ने एम टी एन एल परफेक्ट हेल्थ मेला 2023 में योग में परचम लहराया।

एम टी एन एल परफेक्ट हेल्थ मेला 2023 का आयोजन 27 अक्टूबर  2023 को दिल्ली हाट पीतमपुरा में किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 विद्यालयों से आये 800 से  उपर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वान्या शर्मा सबसे छोटी योगिनी जो ८ विश्व रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं उनको इस अवसर पर मेले का शुभारम्भ करने के लिए बुलाया गया और ५ वर्ष की बेटी ने रामायण पाठ कर और योग आसन कर सभी का दिल जीत लिया। 
इसमें योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्राइमरी वर्ग में प्रियांशी यादव,निष्का स्वामी,सोनम,कृतिका और जानवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।मिडल वर्ग में जानवी सैनी,वैशान्वी तिवारी,गीताक्षी राजवंश,डिंपल यादव व केशव कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया और बात करें सीनियर वर्ग की तो प्रिन्सी कुमारी,अफीफा अरशद,मुस्कान भगत,वैष्णवी कुमारी और भारती पाल ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। पदमश्री श्री अशोक चक्रधर जी द्वारा किया गया बच्चों को सम्मानित।
टीम कोच हेमंत शर्मा और टीम को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने बधाई दी और शुभकामनयेँ प्रदान की।

Comments

Popular posts from this blog

Inter-House Yoga Competition